scorecardresearch
 

फिदेल कास्त्रो को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बताया- इतिहास रचने वाली हस्ती

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- 'फिदेल कास्त्रो के निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं जाहिर करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.' सोनिया गांधी ने कहा है कि कास्त्रो का जाना सिर्फ क्यूबा या एक विचारधारा की क्षति नहीं है, बल्कि आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले शख्स का नुकसान है.

Advertisement
X
लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत रहेंगे कास्त्रो
लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत रहेंगे कास्त्रो

Advertisement

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, सीपीएम नेता प्रकाश करात, सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने उन्हें 20वीं सदी की इतिहास रचने वाली हस्तियों में से एक और भारत का अच्छा मित्र बताया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- 'फिदेल कास्त्रो के निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं जाहिर करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.' सोनिया गांधी ने कहा है कि कास्त्रो का जाना सिर्फ क्यूबा या एक विचारधारा की क्षति नहीं है, बल्कि आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले शख्स का नुकसान है. उन्होंने कहा कि कास्त्रो ने भारत की जो मदद की उसके लिए लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे.

अमेरिका की धमकियों का सामना किया
प्रकाश करात ने कहा है कि फिदेल कास्त्रो दुनिया भर के क्रान्तिकारी आंदोलन के लिए एक मिसाल थे. उन्होंने कहा कि अमेरिका की धमकियों का सामना करके जिस तरह उन्होंने समाजवाद कायम किया वह दुनिया के लिए मिसाल है. उन्होंने कहा कि कास्त्रो का गुट निरपेक्ष आदोलन के लिए योगदान अहम था.

Advertisement

सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि कास्त्रो हमेशा एक महान शख्स और लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत रहेंगे. पूरी दुनिया उन्हें मिस करेगी. येचुरी ने कहा कि वे कास्त्रो ने 3-4 बार मिले. उन्होंने कहा कि दूसरी बार मिलने के बाद वे उनसे और मिलने से डरने लगे थे, क्योंकि वे सवालों की झड़ी लगा देते थे.

सिर्फ एक देश या एक विचारधारा को ही नुकसान नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिदेल कास्त्रो के निधन पर शोक व्यक्त किया. सोनिया ने कहा कि कास्त्रो ने दमित लोगों का तथा वंचित वर्गों का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता की आवाज को मजबूत करने वाली हर कोशिश के साथ खड़े हुए. उन्होंने कहा कि कास्त्रो के निधन से हुआ नुकसान केवल क्यूबा या एक खास विचारधारा तक ही सीमित नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि निर्गुट आंदोलन के लिए उनका योगदान और विभिन्न मंचों पर भारत के मुद्दों के लिए उनका समर्थन हमेशा ही भारतीयों के दिलो-दिमाग में रहेगा.

Advertisement
Advertisement