scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी का सब्सिडी छोड़ो अभियान, जिन्हें जरूरत नहीं वो ना लें

अंतरराष्ट्रीय एनर्जी समिट ऊर्जा संगम 2015 में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब्सिडी छोड़ो अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जो लोग समृद्ध हैं, जिन्हें जरूरत नहीं उन्हें सब्सिडी नहीं लेनी चाहिए.

Advertisement
X
ऊर्जा संगम 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ऊर्जा संगम 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अंतरराष्ट्रीय एनर्जी समिट ऊर्जा संगम 2015 में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब्सिडी छोड़ो अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जो लोग समृद्ध हैं, जिन्हें जरूरत नहीं उन्हें सब्सिडी नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सब्सिडी लेने से मना कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कदम से कई गरीबों का भला हुआ है.

Advertisement

जेटली का इशारा, जेब ढीली करें अमीर

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लोगों से गिव अप सब्सिडी अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि सब्सिडी छोड़ने से करीब 100 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है. इसका इस्तेमाल गांव के विकास में किया जा सकेगा.

ऊर्जा संगम 2015 में मोदी ने कहा कि देश तभी मजबूत होता है जब उसका संस्थागत तंत्र मजबूत हो. दुनिया की 1/6 आबादी को यह कहकर नहीं रोक सकता कि हमारी यह समस्या है. होना चाहिेए कि हम इन सारे लोगों को बोझ अपने कंधों पर उठाएंगे. जहां तक बात लोगों की ऊर्जा संबंधी जरूरतों को पूरा करना है तो हमें खुद पर निर्भर होना होगा.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो लोग समृद्ध हैं उन्हें एलपीजी सब्सिडी नहीं लेनी चाहिए. इससे जो पैसा बचता है उसका इस्तेमाल गरीबों को क्लीन एनर्जी मुहैया कराने में होगा. लोग गिव अप सब्सिडी अभियान से जुड़ें और रिकॉर्ड बनाएं.'

Advertisement
Advertisement