गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्की में महिला इकाई को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 21वीं सदी में सर्वोच्च बनना है तो पहले ‘मां-बहनों का सर्वोच्च स्थान’ बने.
मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा कि उन्हें एक नया अनुभव मिला है. उन्होंने कहा, ‘यहां आने से पहले फेसबुक और ट्विटर पर आपसे जुड़ी हुई महिलाओं ने संपर्क किया. कई सवाल पूछे गए और कई सुझाव भी दिए. इसलिए सामाजिक विषय पर देश के विषय पर महिलाएं इतनी जागरुक हैं. मैं इस सोशल मीडिया का आभारी हूं कि मैं माताओं और बहनों की बातों को जान सका.’
मोदी ने दिए जीत के 5 मंत्र
मोदी ने महिलाओं से कहा कि वो उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर सवाल और अपने सुझाव भेजती रहें.
मोदी ने मां की श्रेष्ठता को अपने भाषण की धुरी बनाते हुए कहा, ‘हमारी सांस्कृतिक विरासत में मां का स्थान सर्वश्रेष्ठ होता है. जहां भी पवित्रता और शुद्धता है वहां मां नजर आती है. अगर गंगा के प्रति श्रद्धा है तो उसे मां कहेंगे. भारत के प्रति श्रद्धा है तो उन्हें भी मां कहेंगे. ठीक गाय के प्रति भी यही बात है.’
उन्होंने कहा, ‘हजारों सालों की गुलामी की वजह से हमारे भीतर कई कमियां आई हैं. अठारहवीं शताब्दी में बच्ची के जन्म के साथ उसे दूध के पतीले में डूबो कर मार दिया जाता था. देश आजाद होने के बाद यह लग रहा था कि हम आधुनिक भारत की ओर आगे बढ़ेंगे.’
मोदी ने समाज में नारी की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘सामान्य जीवन में नारी का स्थान क्या होगा यह हम दुनिया को दिखाएंगे. कभी-कभी तो हमें लगता है कि आज हम ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो 18वीं शताब्दी से भी बदतर है क्योंकि तब उसे जन्म लेने का अधिकार तो दिया जाता था. लेकिन आज 21वीं शताब्दी में मां के पेट में ही बेटी को मार दिया जाता है. इस बात को पुरुष और महिला दोनों का अहम किरदार होता है. यह पीड़ा मेरे राज्य में भी है. 2001 की जनगणना को 2004 में जब देखा तो रोंगटे खड़े हो गए. रोयें तो किसके सामने, कहें तो किसे. यह दर्द और पीड़ी क्या 21वीं सदी में हमें सर उठाने की ताकत देती हैं.’
मोदी ने कहा, ‘हमें आधुनिक स्थान बनाना है तो उसकी पहली शर्त है ‘मां बहनों का सर्वोच्च स्थान’.
नरेंद्र मोदी के भाषण के अहम बिंदुः
1.08 PM: महिला आरक्षण के लिए माहौल बनाना जरूरीः नरेंद्र मोदी
1.04 PM: आरक्षण बिल को राज्यपाल ने रोकाः नरेंद्र मोदी
1.01 PM: गुजरात में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधानः नरेंद्र मोदी
1.00 PM: महिला आरक्षण बिल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात में महिलाओं के लिए बिल पास किया है.
12.54 PM: अब भव्य गुजरात बनाने का काम शुरूः नरेंद्र मोदी
12.53 PM: अभी बहुत काम बाकी हैः नरेंद्र मोदी
12.53 PM: गुजरात में अभी कांग्रेस के गड्ढे़ भरे हैं: नरेंद्र मोदी
12.52 PM: पुरुषों का भी बराबर का योगदानः नरेंद्र मोदी
12.51 PM: अच्छाइयों के साथ चलने की कोशिशः नरेंद्र मोदी
12.50 PM: बुराइयों से बचकर आगे निकलता हूं: नरेंद्र मोदी
12.49 PM: कई कमियां मुझे भी नजर नहीं आतीः नरेंद्र मोदी
12.48 PM: कमियां बताए जाने पर मुझे खुशी होगीः नरेंद्र मोदी
12.47 PM: पारिवारिक संस्कारों से कमियों पर सुधारः नरेंद्र मोदी
12.44 PM: सबकी तरह मुझमें भी कुछ कमियां हैं: नरेंद्र मोदी
12.43 PM: कमजोरी के बारे सवाल पूछे जाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा, कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है.
12.42 PM: महिलाओं पर पश्चिमी सोच पर सहमत नहीं: नरेंद्र मोदी
12.40 PM: हमें माहौल बनाने की जरूरत हैः नरेंद्र मोदी
12.39 PM: गंगा बा के नाम पर गुजरात सरकार ईनाम देती हैः नरेंद्र मोदी
12.36 PM: गांधीजी को चरखा गंगा बा ने दिया थाः नरेंद्र मोदी
12.35 PM: जस्सुबेन का पिज्जा गुजरात की पसंदः नरेंद्र मोदी
12.34 PM: लिज्जत देश का सबसे बड़ा पापड़ ब्रांडः नरेंद्र मोदी
12.33 PM: आदिवासी बहनों ने लिज्जत समूह बनायाः नरेंद्र मोदी
12.32 PM: महिलाओं के लिए विशेष नीति जरूरीः नरेंद्र मोदी
12.31 PM: महिलाएं बेहतर उद्यमी साबित हो रही हैं: नरेंद्र मोदी
12.30 PM: अमूल को ब्रांड महिलाओं ने बनायाः नरेंद्र मोदी
12.24 PM: समाज की 50 फीसदी शक्ति को जोड़ना हैः नरेंद्र मोदी
12.23 PM: विकास यात्रा में महिलाओं की भागीदारी होः नरेंद्र मोदी
12.22 PM: महिलाएं शासन भी अच्छे से चला रही हैं: नरेंद्र मोदी
12.21 PM: गुजरात के 300 गांवों में महिलाओं की सत्ताः नरेंद्र मोदी
12.20 PM: गुजरात के स्कूल में मां का नाम पहलेः नरेंद्र मोदी
12.19 PM: स्टांप रजिस्ट्रेशन में छूट दीः नरेंद्र मोदी
12.18 PM: गुजरात में महिलाओं के नाम पर संपत्ति पर छूटः नरेंद्र मोदी
12.17 PM: आर्थिक शक्ति से निर्णय में भागीदारी बढ़ेगीः नरेंद्र मोदी
12.16 PM: महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण जरूरीः नरेंद्र मोदी
12.15 PM: महिलाओं को सशक्त करना होगाः नरेंद्र मोदी
12.14 PM: हमें इन बुराइयों से लड़ना होगाः नरेंद्र मोदी
12.13 PM: कई राज्यों में लड़कों की शादी में दिक्कतः नरेंद्र मोदी
12.12 PM: आज लड़कियों की तादाद कम हो रही है:नरेंद्र मोदी
12.11 PM: गर्भपात कराने में महिलाएं भी पीछे नहीं: नरेंद्र मोदी
12.11 PM: बेटियों से बचने के लिए गर्भपात गलतः नरेंद्र मोदी
12.11 PM: मां-बहनों की शक्ति पहचान नहीं पातेः नरेंद्र मोदी
12.11 PM: लेकिन समाज का संतुलन बिगड़ रहा हैः नरेंद्र मोदी
12.10 PM: बेटियां कई जगहों पर बेटों से आगेः नरेंद्र मोदी
12.10 PM: आधुनिकता के साथ विकृतियां भी बढ़ी हैं: नरेंद्र मोदी
12.09 PM: 21वीं सदी पहले से भी बुरी हैः नरेंद्र मोदी
12.09 PM: मां-बाप का सहारा बन रही है बेटियां: नरेंद्र मोदी
12.08 PM: महिलाओं की इज्जत सबसे पहलेः नरेंद्र मोदी
12.07 PM: बेटे-बेटी में भेदभाव का वक्त खत्म हुआः नरेंद्र मोदी
12.07 PM: महिलाओं के लिए समाज को नजरिया बदलना होगाः नरेंद्र मोदी
12.06 PM: कई मुद्दों पर 18वीं सदी से पीछे गएः नरेंद्र मोदी
12.05 PM: मेरे राज्य में भी यह समस्या मौजूदः नरेंद्र मोदी
12.04 PM: आज कोख में ही बेटी को मार दिया जाता हैः नरेंद्र मोदी
12.03 PM: गुलामी के दौर में कई बुराइयां आईः नरेंद्र मोदी
12.03 PM: मां, नारी का स्थान सर्वोपरिः नरेंद्र मोदी
12.02 PM: जहां श्रद्धा है वहां मां हैः नरेंद्र मोदी
12.01 PM: हमारी परंपरा में मां सबसे ऊपरः नरेंद्र मोदी
12.01 PM: सोशल साइट पर सवालों और सुझावों का स्वागतः नरेंद्र मोदी
12.00 PM: भाषण से पहले ट्विटर पर सवाल पूछे गएः नरेंद्र मोदी
11.56 AM: कष्ट देने के लिए क्षमा मांगता हूं: नरेंद्र मोदी
11.55 AM: मेरे वजह से संबोधन की तारीख बदली गईः नरेंद्र मोदी
11.42 AM: हिट एंड रन मामला. सलमान के केस की सुनवाई 29 अप्रैल तक टली. छुट्टी पर थे जज.
11.24 AM: अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा.
11.19 AM: फिक्की की महिला विंग को संबोधित करने पहुंचे नरेंद्र मोदी.