नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सबसे उम्रदराज और सबसे कम उम्र वाले मंत्री दोनों ही महिलाएं हैं. नजमा हेपतुल्ला जहां सबसे अधिक उम्र की मंत्री हैं वहीं स्मृति ईरानी सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.
हेपतुल्ला 74 और स्मृति 38 साल की हैं. दोनों ही राज्यसभा से हैं और क्रमश: गुजरात और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं. स्मृति ने अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गई थीं.
उन्होंने और नजमा दोनों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली. बीजेपी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकीं स्मृति इस समय पार्टी में उपाध्यक्ष हैं . वह दिल्ली में जन्मीं और यहीं से पढाई-लिखाई की. फिर वह मुंबई चली गईं और टीवी-धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी' के किरदार के जरिए घर-घर में पहचान बन गईं.
नजमा राज्यसभा की उपसभापति थीं और कांग्रेस से बीजेपी में आई थीं. मंत्रिपरिषद में शामिल अन्य महिला सदस्य सुषमा स्वराज, उमा भारती, मेनका गांधी और हरसिमरत कौर बादल हैं.