संसद के बजट सत्र का समापन हो गया. यह सत्र 16वीं लोकसभा का आखिरी सत्र था, ऐसे में अब संसद की कार्यवाही 17वीं लोकसभा के गठन के बाद ही शुरू होगी, तब तक के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र के समापन पर विदाई भाषण दिया जिसमें उन्होंने 16वीं लोकसभा और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. लेकिन उनका भाषण सिर्फ इतने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने आंख मारने से लेकर गले पड़ने का जिक्र भी किया. साथ ही राहुल गांधी के भूकंप लाने वाले बयान पर भी तंज कसा.
पूर्ण बहुमत की सरकार पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि भारत को अगर आज वैश्विक मंच पर पहचान मिली है तो उसकी सबसे बड़ी वजह पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि जब किसी प्रधानमंत्री के पास पूर्ण बहुमत होता है तो दुनिया के अन्य देश भी उसकी बात को ध्यान से सुनते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 साल में पहली बार कांग्रेस गोत्र के बिना कोई गठबंधन सत्ता में आया है.
पीएम मोदी ने इस बयान से विपक्षी गठबंधन और पूर्व की गठबंधन वाली सरकारों में निशाना साधा. उन्होंने इसके अलावा यह भी कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार न होने से पूर्व में भारत को वैश्विक स्तर पर इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे पहले विपक्षी गठबंधन को मोदी महामिलावट बता चुके हैं.
संसद में ऐसा भी होता है...
लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं भी पहली बार चुनकर लोकसभा आया था, जहां कई ऐसे बातें देखीं जो पहले अनुभव नहीं की थीं. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा में भूकंप आने की बातें कहीं गईं. हवाई जहाज उड़ाए गए लेकिन 5 साल में न भूकंप आया और न ही किसी हवाई जहाज की उड़ान संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा को छू पाईं. प्रधानमंत्री यहां बिना नाम लिए राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कस रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि अगल मैं संसद में बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा. दूसरी बयान में पीएम मोदी ने राफेल विमान के बहाने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा.
इसके अलावा राहुल गांधी के गले मिलने पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझे इस सदन में आकर पता चला कि गले मिलने और गले पड़ने में क्या अंतर है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी द्वारा सदन में आंख मारने की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि सदन में आंखों की गुस्ताखियां भी होती हैं, यह भी पहली बार पता चल सका.
रेणुका चौधरी पर भी तंज
टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह ऐसे अवतार धारण करके सदन में आते हैं जिसे देखकर सारा तनाव मनोरंजन में बदल जाता था. इसके अलावा पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर भी तंज कसा और कहा कि उनके जैसा अट्टहास तो बॉलीवुड के कलाकार भी न कर पाएं. अगर यूट्यूब से उनकी फुटेज दे दी जाए तो काफी कारगर साबित होगी.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि उनके भाषण से मेरी विचार चेतना जगती थी और उनके बयानों से ही मेरे भाषण का कंटेट जमा होता था. साथ ही पीएम ने कहा कि खड़गेजी सदन में लगातार बैठते हैं और यह हम सभी सांसदों के लिए सीखने वाली बात है.