scorecardresearch
 

ताजपोशी के बाद मोदी की पहली रैली आज, बीजेपी के साथ आ सकते हैं वीके सिंह

बीजेपी की ओर से पीएम उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में पहली सभा करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी की ओर से पीएम उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में पहली सभा करने जा रहे हैं.

इस जिले में बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक रहते हैं. बीजेपी ने शुक्रवार को ही मोदी को अगले साल 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी मनोनीत किया है.

मोदी 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे. इस बार मोदी को फोन पर लाइव सुनने का भी इंतजाम किया गया है. 022-45014501 पर डायल कर उनका लाइव भाषण सुना जा सकता है.

Advertisement

बीजेपी नेताओं ने कहा कि पूर्व सैनिकों की इस सभा को थलसेना के पूर्व प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह भी संबोधित करेंगे. मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले और रिटायरमेंट के बाद नौकरी पाने में होने वाली मुश्किलों सहित पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर बोलेंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री की रैली से एक दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोत दी है. दूसरी ओर कांग्रेस के एक मंत्री ने सभा करने के लिए उनकी (मोदी की) आलोचना की है.

राज्य के ऊर्जा मंत्री अजय सिंह यादव ने शनिवार को मोदी की सभा की आलोचना की और गुजरात सरकार द्वारा विकास की बात की आलोचना की. उन्होंने दावा किया, 'मोदी को ऐसा राज्य चुनना चाहिए था, जो गुजरात से पीछे है. हरियाणा खास तौर से पूर्व सैनिकों और मौजूदा रक्षाकर्मियों व समाज कल्याण योजना सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुजरात से आगे है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता सेनानियों, रक्षाकर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए गुजरात सरकार की पहल और सुविधाओं के मुकाबले भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार हरियाणा में कहीं ज्यादा काम किया है.'

मोदी की सभा को 'लोगों को गुमराह करने और सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के स्वाभिमान को नजरअंदाज करने' का प्रयास करार देते हुए यादव ने मोदी को गुजरात में हरियाणा की नवीन योजनाओं को लागू करने की सलाह दी.

Advertisement
Advertisement