scorecardresearch
 

हिमाचल में मोदी बोले, ईमानदार कर्मियों में बांट दूंगा काला धन

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल में आयोजित एक रैली में कहा कि इस समय केंद्र में सत्‍तासीन कांग्रेस सरकार का अहंकार सातवें आसमान पर है. कांग्रेसी नेता महंगाई पर कुछ बोलते ही नहीं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल में आयोजित एक रैली में कहा कि इस समय केंद्र में सत्‍तासीन कांग्रेस सरकार का अहंकार सातवें आसमान पर है. कांग्रेसी नेता महंगाई पर कुछ बोलते ही नहीं.

मोदी ने यहां सुजानपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है. महंगाई पर इसके नेता कुछ भी नहीं बोलते. मोदी ने कांग्रेसियों से सवाल पूछते हुए कहा कि 100 दिन में महंगाई घटाने के दावे का आखिर क्या हुआ.

कांग्रेस उन पर जहर की खेती करने का आरोप लगाती है जबकि असल में जहर की खेती कांग्रेस ही करती है. बीजेपी
तो प्‍यार की खेती करती है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस जहर की खेती करने में माहिर है, इसका उदाहरण आंध्र प्रदेश से
तेलंगाना को अलग करने का काम है.

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोते हुए कहा कि आजकल मैं चाय के बारे में बात करता हूं तो कुछ लोगों को मिर्च लगती
है. उन्‍होंने कहा कि आजकल तो लोग मुझसे नफरत करते-करते चाय को भी गाली देने लगे हैं. मोदी ने कांग्रेस पर
तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है और वो लोकतंत्र की दुश्‍मन है.

मोदी ने कहा कि जो ईमानदारी से टैक्‍स भरते हैं, जिन्‍होंने देश की सेवा की है, जो सैलरी पर काम करते हैं, लेकिन देश
के लिए काम करते है उन्‍हें हम फायदा देंगे. विदेशों से कालाधन लाकर हम इन ईमानदार लोगों के बीच उसका एक
हिस्‍सा बांट देंगे. देश में अगर भ्रष्‍टाचार की जननी कोई है तो वह सिर्फ कांग्रेस है. अगर कांग्रेसियों ने भ्रष्‍टाचार नहीं
किया है तो वे विदेशों में जमा कालेधन को क्‍यों नहीं लाते.

मोदी ने केंद्र और हिमाचल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हिमाचल के किसानों को सेब की कीमत नहीं
मिलती. वे विदेशों से फसल मंगाते हैं, लेकिन यहां के किसानों को उचित कीमत नहीं मिलती. उन्‍होंने कहा कि  
हिमाचल का बेटा जागता है तो देश चैन से सोता है.

मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते.
मोदी ने बताया कि हिमाचल के मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की आमदनी 3 साल में 14 गुणा बढ़ी है. और उन्‍होंने पूछने पर
बताया कि उनकी आमदनी सेब के पेड़ों से बढ़ी है.

मोदी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार का रेलवे के प्रति रवैया हमेशा से उदासीन भरा रहा है,
जबकि रेलवे देश की ताकत बन सकती थी. रेलवे के नेटवर्क को मजबूत करने की जरूरत है. रेलवे से हिमाचल में
पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement