शपथ ग्रहण के बहाने अपने शक्ति प्रदर्शन के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. गुरुवार शाम को ही बीजेपी दफ्तर में उनका सम्मान किया जाएगा. इससे पहले वे प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
एक दिन की दिल्ली यात्रा पर मोदी
गुजरात के फिर सरदार बने नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली की ओर रुख किया है. फिलहाल तो उनकी दिल्ली यात्रा बस एक दिन की है, जैसा कि नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद गुजरात की जनता को खुद बताया था.
उठा सकते हैं 'भेदभाव' का मसला
दिल्ली में नरेंद्र मोदी के लिए गुरुवार का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. सुबह साढे़ दस बजे मोदी विज्ञान भवन पहुंचेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री और देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ नेशनल डेवलेपमेंट काउंसिल की बैठक में शिरकत करने वाले हैं. माना जा रहा है कि मोदी गैर-कांग्रेसी राज्य सरकारों के साथ केन्द्र की ओर से भेदभाव की बात उठा सकते हैं.
बीजेपी दफ्तर में सम्मान
एनडीसी की बैठक के बाद शाम 3.30 बजे नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. यहां बीजेपी की ओर से उनका सम्मान किया जाएगा. सम्मान समारोह में लालकृष्ण आडवाणी और नितिन गडकरी के अलावा सभी हैवीवेट नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. शाम को ही मोदी फिर अहमदाबाद लौट जाएंगे.
राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ेगी 'धमक'
अपने मैजिक से गुजरात में तीसरी बार करिश्मा कर चुके नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. राजनीति के जानकार तो यहां तक कहने लगे हैं कि मोदी अब दिल्ली की पारी की तैयारी में हैं. जाहिर है कि सबकी नजरें लगी हुई हैं बीजेपी के इस नए करिश्माई नेता के अगले कदम की ओर...