scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की सांसदों को नसीहत, पांव छूने की संस्कृति से दूर रहें, प्रवक्‍ता की तरह बात न करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को नसीहत दी है कि वह पांव छूने की संस्कृति से दूर रहें. इसके साथ ही कहा है कि वह प्रवक्ता की तरह बात न करें. अपने लोकसभा क्षेत्र के बारे में ज्यादा बातें करें.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को नसीहत दी है कि वह पांव छूने की संस्कृति से दूर रहें. इसके साथ ही कहा है कि वह प्रवक्ता की तरह बात न करें. अपने लोकसभा क्षेत्र के बारे में ज्यादा बातें करें.

Advertisement

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा, 'सदन में हर मुद्दे को सही तरीके से उठाने के लिए हर विषय पर विस्तार से होमवर्क करें.'

दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें नरेंद्र मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के अलावा पार्टी के सभी सांसदों ने हिस्सा लिया.

बैठक में मोदी ने कहा, 'आप में से ज्यादा लोग पहली बार सांसद बने हैं. उनमें मैं भी शामिल हूं. इसलिए हमें संसदीय कामकाज को सीखने में जरूरत है. मन से काम करें. अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए काम करें.'

Advertisement
Advertisement