scorecardresearch
 

राष्ट्र को समर्पित होगा आईएनएस कोलकाता

लाल किले की प्राचीर से देश निर्माण के बड़े-बड़े वादे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई में होंगे और देश को आईएनएस कोलकाता की सौगात देंगे.

Advertisement
X
देश को समर्पित होगा आईएनएस कोलकाता
देश को समर्पित होगा आईएनएस कोलकाता

लाल किले की प्राचीर से देश निर्माण के बड़े-बड़े वादे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई में होंगे और देश को आईएनएस कोलकाता की सौगात देंगे. आईएनएस कोलकाता देश में बना पहला सबसे बड़ा जंगी युद्धपोत है, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल तैनात की जा सकती हैं.

Advertisement

आजादी के जश्न के बाद भारतवासियों के लिए एक और गौरव का दिन है. इस गौरगाथा का अहम किरदार है जंगी युद्धपोत आईएनएस कोलकाता. इस विशाल युद्धपोत को देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में देश को समर्पित करेंगे.

जून महीने में मोदी ने गोवा में देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रामादित्य को वतन के हवाले किया था. महज दो महीने बाद अब ये गौरव आईएनएस कोलकाता के जरिए देश वासियों को मिलने वाला है. खास बात ये है कि आईएनएस कोलकाता पूरी तरह देश में निर्मित युद्धपोत है. तकनीक से लेकर एक-एक कलपुर्जे सब देशी हैं.

मोदी का कार्यक्रम
- मोदी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर मुंबई में नौसेना चीफ एडमिरल आरके धोवन के साथ समुद्री पोतगाह पहुंचेंगे, मोदी के साथ रक्षामंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.
- युद्धपोत एनएनएस कोलकाता की बारिकियों का जाएजा लेने के बाद मोदी इसे वतन के हवाले करेंगे
- इस दौरान करीब पीएम मोदी करीब बीस मिनट का भाषण भी देंगे
- 11 बजे मोदी पोतगाह से रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

 आईएनएस कोलकाता की खूबियां
-समुंदर के सीने पर सवार 6800 टन वजनी इस युद्धपोत में हर वो खूबी है जो हमें हिंदुस्तान के सुरक्षा भरोसा देती है और दुश्मनों को दहलाती है.
- आईएनएस कोलकाता घरेलू तकनीक से बना देश का सबसे बड़ा युद्धपोत है, इसका निर्माण एमडीएल यानी मझगांव डॉक लिमिटेड ने किया है.
- आईएनएस कोलकाता के निर्माण में 2606 करोड़ की लागत आई है और ये वक्त से तीन साल बाद तैयार हुआ है.
- आईएनएस कोलकाता सतह से सतह मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर, टॉरपीडो और एके-360 जैसे हथियारों से लैश है.
- कुल 64 मिसाइलों से लैश इस युद्धपोत पर एंटी सबमरीन भी मौजूद हैं.
- पनडुब्बी रोधी इस युद्धपोत में पोत में लगाए गए ज्यादातर हथियार और सेंसर घरेलू तकनीक से बने हैं.
- बेहद शक्तिशाली रडार से लैश इस युद्धपोत पर 50 अफसर और 250 नौसैनिक मौजूद रहेंगे.
- भारतीय नौसेना के डिजाइन ब्यूरो के निर्देशन में साल 2003 में आईएनएस कोलकाता को तैयार करने की काम शुरू किया गया था.
- इस तकनीक पर दो और युद्धपोत आईएनएस कोच्चि और आईएनएस चेन्नई का भी निर्माण होना है.

आईएनएस कोलकता को देश के हवाले कर पीएम मोदी नवी मुंबई में 6 हजार करोड़ की सेज परियोजना का शिलान्यास करने जाएंगे. इस दौरान परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बाद में मोदी शोलापुर को कर्नाटक से जोड़ने वाले एनएच-9 का शिलान्यास करेंगे साथ ही मोदी यहां पर 765 किलोवॉट की एक बिजली परियोजना को भी देश को समर्पित करेंगे.

Advertisement
Advertisement