वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा मिला है. अब वह माता के दर्शन के लिए जम्मू की बजाय सीधे कटरा तक पहुंच सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू से कटरा ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर लोगों को ये सौगात दी.
कटरा-जम्मू रेल लिंक के उद्घाटन के इस खास मौके पर मोदी के साथ रेल मंत्री सदानंद गौड़ा, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. त्रिकुटा पहाड़ियों पर बना यह स्टेशन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन कहलाएगा. स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म होंगे और यहां यात्रियों के लिए कई हाइटेक सुविधाएं होंगी.
कटरा-उधमपुर रेल लिंक की लंबाई करीब 25 किलोमीटर है और रास्ते में 10 छोटी सुरंगों और 50 से भी ज्यादा छोटे-बड़े पुल हैं. सबसे ऊंचे पुल की ऊंचाई 85 मीटर है जो कुतुबमीनार से भी अधिक है. कटरा और उधमपुर के बीच चक्रखवाल नाम का एक छोटा स्टेशन आएगा. इस रेल लिंक को बनाने में लगभग 1090 करोड़ रुपये की लागत आई है.
कटरा के बाद कश्मीर घाटी का रुख करेंगे मोदी
कटरा के बाद प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर घाटी का रुख करेंगे. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मोदी श्रीनगर पहुंचेंगे और बादामी बाग कैंट के आर्मी बेस जाएंगे. यहां पीएम सेना के सैकड़ों जवानों से मुखाबित होंगे. शाम करीब 4 बजे नरेंद्र मोदी उरी पहुंचेंगे जहां वो एक हाइडल पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं
सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम
पीएम नरेंद्र मोदी की पहली जम्मू कश्मीर यात्रा को देखते हुए है पूरे राज्य में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. पूरे रुट की सुरक्षा के लिए 2300 पुलिस और पारामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है.राज्य के अलगाववादी गुटों ने बंद का एलान किया है.
एक दिन पहले घुसपैठ की कोशिश
नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा से ठीक एक दिन पहले पाक अधिकृत कश्मीर की ओर घुसपैठ की कोशिश और गोलीबारी की गई. राज्य के पुंछ, बिलनोई सेक्टर और कृष्णाघाटी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आंतकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.