लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बोनस देने जा रही है. पार्टी ने उन कार्यकर्ताओं को बोनस देने का फैसला दिया है जो लोकसभा चुनाव के दौरान दिन रात काम करते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे बीजेपी दफ्तर में इन कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और खुद बोनस की रकम देंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के कर्मचारियों को 3 महीने का बोनस मिलेगा.
जिन कर्मचारियों को बोनस मिलेगा उनमें ऑफिस स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पीए, पीएस और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई और पार्टी मुख्यालय में काम कर रहे सब कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की. बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई.
'सरकार करे भूल तो संगठन टोके'
महासचिवों के साथ हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भविष्य को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो बैठक में बात हुई कि पार्टी और संगठन चुनाव में लोगों से किए वादों को पूरा करने में सरकार को मदद दे. अगर सरकार कोई भूल करे तो संगठन सरकार को बताए. मोदी ने महासचिवों से कहा कि लोकसभा चुनाव की जीत को आगे भी दोहराना है. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू होनी चाहिए. इसके अलावा इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में बात हुई कि कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उन्हें पूरा सम्मान मिले. मोदी ने महासचिवों से कहा कि सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनाना प्राथमिकता है. संगठन की ताकत सबसे बड़ी है और उसके बिना इतनी बड़ी जीत संभव नहीं है.
इस बैठक में बीजेपी के सभी दस महासचिवों ने भाग लिया. बीजेपी में कुल दस महासचिव हैं, जिनमें से तीन मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं. बैठक में गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार, रूडी, जेपी नड्डा भी मौजूद थे.