आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को जमकर भुनाने की फिराक में है. इस बाबत पार्टी ने चुनावी रैलियों का खाका तैयार कर लिया है. नरेंद्र मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुल 9 दिन विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए निकाले हैं.
हाल ही में दिल्ली में हुई मोदी की रैली को मिली जबरदस्त सफलता से उत्साहित बीजेपी देश की राजधानी में एक और बड़ी रैली आयोजित करने वाली है. मोदी 30 नवंबर को दिल्ली में एक बार फिर गरजेंगे.
ऐसा नहीं है पार्टी ने सारा दारोमदार मोदी के कंधे पर रख दिया है. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज ने भी हर राज्य में प्रचार करने का समय पार्टी को दे दिया है. अब यह पार्टी की राज्य इकाइयों को तय करना है वे इन तारीखों पर इन नेताओं की कितनी रैलियों का आयोजन करना चाहते हैं.
जहां राजनाथ सिंह ने कुल 11 दिन उपलब्ध कराए हैं, वहीं पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले आडवाणी ने 7 दिनों का समय दिया है. लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज 9 दिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.
नरेंद्र मोदी की रैलियों का कार्यक्रम
1. दिल्ली में 30 नवंबर को.
2. मध्य प्रदेश में चार दिन. 18,20, 21 और 22 नवंबर.
3. राजस्थान में तीन दिन. 19, 23 और 28 नवंबर.
4. छत्तीसगढ़ में दो दिन. 9 और 13 नवंबर.
लालकृष्ण आडवाणी का कार्यक्रम
1. मध्य प्रदेश में 3 दिन. 14,19 और 22 नवंबर
2. राजस्थान में 2 दिन. 24 और 25 नवंबर
3. छत्तीसगढ़ में 2 दिन. 9 और 16 नवंबर.
राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
1. मध्य प्रदेश में 5 दिन. 12, 15, 18, 19 और 22 नवंबर
2. राजस्थान में 4 दिन. 20, 22, 26 और 27 नवंबर
3. छत्तीसगढ़ में 3 दिन. 7, 14 और 16 नवंबर
सुषमा स्वराज का कार्यक्रम
1. मध्य प्रदेश में 5 दिन. 14, 15, 18, 19 और 22 नवंबर
2. राजस्थान में 2 दिन. 25 और 26 नवंबर
3. छत्तीसगढ़ में 2 दिन. 7 और 8 नवंबर.