scorecardresearch
 

PM मोदी का NDA के लिए दिवाली मिलन समारोह, शिवसेना को भी न्यौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को एनडीए के सांसदों को डिनर देंगे. दिवाली मिलन के मौके पर इस डिनर का आयोजन किया गया है. इसमें शिवसेना के आला नेताओं को भी शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है.

Advertisement
X
एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी
एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को एनडीए के सांसदों को डिनर देंगे. दिवाली मिलन के मौके पर इस डिनर का आयोजन किया गया है. इसमें शिवसेना के आला नेताओं को भी शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है. PM मोदी ने मंत्रियों को डिनर पर बुलाया

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 20 अक्टूबर को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस डिनर में मोदी सरकार में शिवसेना के प्रतिनिधि अनंत गीते भी शामिल हुए.

पीएम मोदी की इस कोशिश को मंत्रिमंडल या फिर एनडीए सांसदों से सीधे संवाद बनाने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल के दिनों में यह पहला मौका है जब पीएम ने दीपावली के मौके के पहले अपनी कैबिनेट फिर उसके बाद अपने गठबंधन के साथियों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया हो.

मोदी चाहते हैं कि संवाद बना रहे.  इन मिलन समारोह में उनका जोर अनौपचारिक बातों पर रहता है. राजनीति से इतर दुख-सुख पर चर्चा हो. पीएम बनने के बाद भी उन्होंने हर राज्य के बीजेपी सांसदों के साथ नाश्ते पर मुलाकात की थी.

Advertisement

दूसरी तरफ पीएम के दिवाली मिलन समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होते हैं, तो दोनों पार्टियों के रिश्ते में हाल के दिनों में आई तल्खी के बीच यह पहली मुलाकात होगी. शायद इस मुलाकात से एक बार फिर दोस्ती की नई इबारत लिखी जाए.

Advertisement
Advertisement