हिंदू राष्ट्रवाद का सियासी एजेंडा सेट करने के बाद आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में संघ के मुख्यालय में हाजिरी लगाएंगे. मोदी शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब दो घंटे बातचीत होगी. दोनों के बीच इस मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाओं के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है.
नागपुर में संघ मुख्यालय जाने से पहले आज मोदी भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने पुरी जाएंगे. मोदी सुबह करीब साढ़े 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे जहां से पुरी के लिए रवाना होंगे. भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद मोदी पुरी के शंकाराचार्य से भी मुलाकात करेंगे.
मोदी की भगवान जगन्नाथ में अपार आस्था है और वो हर साल अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में न सिर्फ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं बल्कि खुद झाड़ू लेकर रथ की सफाई भी करते हैं.
उधर मोदी के हिंदुत्व पर दिए बयान के बाद अब बीजेपी मुंबई में उन्हें हीरो की तरह पेश करने में लगी है. मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह मोदी के बड़े–बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है, 'मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं.'
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के मुताबिक मोदी जी ने जब से चुनाव प्रचार समिति का कमान संभाला है कार्यकर्ताओं में उत्साह है और हम चाहते हैं कि उनकी बात लोगों तक पहुंचे.