नरेंद्र मोदी ने कुल चौथी बार व लगातार तीसरी बार गुजरात की कमान संभाल ली है. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राज्यपाल कमला बेनीवाल ने मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चंद दिनों पूर्व सम्पन्न हुए राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज की थी.
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में 7 कैबिनेट और 9 राज्यमंत्री शामिल किए हैं. करीबियों और वफादारों पर मोदी की कृपा दिखी. पिछली सरकार के कई चेहरे इस सरकार में भी शामिल किए गए हैं. मोदी के मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को तरजीह दी गई. पटेल, कोली जैसे तमाम खास समुदायों के नेता को टीम मोदी में शामिल किया गया है. शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची इस प्रकार है.
* प्रदीप सिंह जाडेजा ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ
* वसुबेन त्रिवेदी ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ
* पुरुषोत्तम सोलंकी ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ
* बाबू बोखिरिया ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ
* गनपत वसावा ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ
* सौरव पटेल बने कैबिनेट मंत्री
* भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा बने कैबिनेट मंत्री
* रमनलाल वोरा ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में कई पार्टियों के नेता मौजूद
स्टेडियम में बीजेपी समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ करीब 50 हजार लोगों की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हुई. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में वीवीआईपी की कतार भी लंबी है. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और पार्टी अध्यक्ष नितिन गड़करी समारोह में मौजूद रहे. वहीं अरुण जेटली तो दो दिन से गुजरात में ही हैं.
मुख्यमंत्रियों में गोवा के मनोहर पारिकर, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के प्रकाश सिंह बादल, छत्तीसगढ़ के रमन सिंह इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे. पिछले कुछ अर्से से एक बार फिर एनडीए के करीब आती दिख रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के भी इस समारोह में शामिल हुईं.
स्टेडियम में अन्य नेताओं में अर्जुन मुंडा, सुखबीर सिंह बादल, वसुंधरा, राजनाथ सिंह, ओम प्रकाश चौटाला, वैंकेया नायडू,रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नक्वी, राजीव प्रताप रुडी और अनंत कुमार मौजूद थे. ताजपोशी के दौरान भैय्युजी महाराज भी मौजूद थे.
ताजपोशी में राज और उद्धव ठाकरे भी शामिल महाराष्ट्र सियासत के बड़े चेहरे शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और एमएनएस के राज ठाकरे भी इस समारोह में शामिल हुए. मोदी के लिए चुनाव के दौरान प्रचार कर चुके नवजोत सिद्धू औऱ स्मृति इरानी भी इस मौके पर सरदार पटेल स्टेडियम में मौजूद रहे.ताजपोशी से नीतीश कुमार रहें दूर
मोदी देश के सबसे असरदार नेताओं में शुमार
गुजरात चुनाव में सिर्फ अपने नाम और छवि के दम पर बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाने वाले मोदी अब सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि देश के सबसे असरदार नेताओं में शुमार हो चुके हैं. ज्योति बसु, शीला दीक्षित और तरुण गोगई जैसे मुख्यमंत्रियों की उस लीग में अब मोदी शामिल हो चुके हैं जिन्होंने 3 या तीन से ज्यादा बार अपने-अपने राज्य की कमान संभाली है.