पटना में 27 अक्टूबर को 'हुंकार' भरकर लौटे बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को फिर से बिहार जाएंगे. इस बार मोदी बीजेपी की हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने पटना ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और वे पीड़ित परिजनों से मिलने आगामी 2 नवंबर को स्पेशल हेलीकॉप्टर से पटना आएंगे.
बीते 27 अक्टूबर को हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए जाने से पूर्व गांधी मैदान में हुए 6 ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 83 लोग घायल हो गए थे. ब्लास्ट होने के बावजूद मोदी ने रैली को संबोधित किया था और अपने संबोधन के अंत में लोगों से धैर्य का परिचय देते हुए अपने घरों तक सुरक्षित लौटने की अपील की थी.
पढ़ें 'हुंकार रैली' और पटना ब्लास्ट से जुड़ी अन्य खबरें...