उत्तराखंड में जो तबाही आई उसपर नेता अपनी सियासत चमकाने में जुट गए हैं. पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी. शुक्रवार को गहलोत ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया तो शनिवार सुबह 7.30 बजे मोदी को दौरा करना था. पर देहरादून में सुबह से हो रही हल्की बारिश ने मोदी के इस प्लान में अड़ंगा डाल दिया.
खबर है कि फिलहाल उनके दौरे में देरी होगी. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि ज्यादा बारिश होने की संभावना कम है. लेकिन अगले 48 घंटों मे भारी बारिश की चेतावनी दी है.
इससे पहले मोदी शुक्रवार देर रात उत्तराखंड पहुंचे. मोदी ने कहा कि उत्तराखंड पर जो प्राकृतिक विपदा आयी है वह राष्ट्रीय आपदा जैसी है.
मोदी ने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में, पूरा देश इस पर्वतीय राज्य के साथ खड़ा है. हम इस संकट से निबटने में राज्य सरकार को जो भी मदद कर सकते हैं, करेंगे.’
मोदी ने कहा कि वह शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मिलेंगे और इस स्थिति से निबटने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, उसकी पेशकश करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए भी यहां हैं कि उत्तराखंड में फंसे उनके राज्य के लोग अपने घर वापस पहुंच जाएं.
दो चार्टर्ड विमान 747 बोइंग विमान गुजरात के तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए अहमदाबाद की उड़ान भरेंगे. इन विमानों में 140-140 यात्री सवार हो सकते हैं.
इस बीच खबर है कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय मंत्री हरीश रावत भी उत्तराखंड का दौरा करेंगे. हरीश रावत सड़क मार्ग से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.