प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय नौसेना के सबसे बड़े जहाज पर 14 जून को गोवा के तट पर सवारी करेंगे. नौसेना के सूत्रों ने कहा कि आईएनएस विराट के बाद दूसरे विमानवाहक पोत को वह राष्ट्र की सेवा में समर्पित करेंगे.
युद्धक पोत फिलहाल अरब सागर में ही है. आईएनएस विक्रमादित्य सबसे नया एवं सबसे बड़ा पोत है जो 16 नवंबर 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था. जहाज को रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने रूस में हरी झंडी दिखाई थी.
पूरा जहाज करीब 20 मंजिला है, जिसमें कुल 22 डेक हैं. विक्रमादित्य पर 1600 से ज्यादा कर्मी सवार हो सकते हैं और यह एक ‘तैरते शहर’ की तरह है.