प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को जापान की यात्रा पर रवाना होंगे, जो तीन सितंबर तक चलेगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जापान में अपने समकक्ष शिंजो अबे और वहां के सम्राट से मुलकात करेंगे.
जापानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने जुलाई के पहले हफ्ते में ही जापान दौरे का प्रोग्राम बनाया था, लेकिन बाद में संसद की व्यस्तता की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया.
जापान के दौरे से पहले मोदी नेपाल और भूटान का दौरा कर चुके हैं. जुलाई महीने में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह ब्राजील भी गए थे.