scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने फेसबुक पर सचिन तेंदुलकर, मंगलयान, आईफोन 5 को पीछे छोड़ा

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भारत में फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले शख्स बन गए हैं. उन्होंने महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर और एप्पल के नए प्रोडक्ट आईफोन 5 को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भारत में फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले शख्स बन गए हैं. उन्होंने महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर और एप्पल के नए प्रोडक्ट आईफोन 5 को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

सोशल नेट‍वर्किंग साइट फेसबुक के अनुसार, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और भारत का मंगल मिशन भी गुजरात के मुख्यमंत्री से पिछड़ गए. मोदी इस साल सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं.

31 जून, 2013 को समाप्त हुई तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, फेसबुक पर 1.19 अरब मासिक सक्रिय उपभोक्ता है, जिसमें 8.2 करोड़ भारतीय हैं.

फेसबुक ने एक बयान में कहा, 'सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले व्यक्तियों एवं घटनाक्रम पर गौर करें, जिसमें भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय विषय शामिल हैं, तो उसके अनुसार उनमें नरेंद्र मोदी के बाद सचिन तेंदुलकर, आईफोन 5, रघुराम राजन और मंगलयान हैं.'

पिछले महीने भारत ने मंगलयान भेजा था और इसी के साथ भारत अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों एवं रूस समेत विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल हो गया है. और पिछले ही महीने सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement