लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अधिकांश अदाओं में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की नकल उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
यहां जारी एक बयान में अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोदी के नकलची होने का सबसे ताजा उदाहरण 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर के छात्रों को उनका प्रस्तावित संबोधन है.
उन्होंने कहा, 'यह अजीब है कि शिक्षक दिवस के मौके पर मोदी शिक्षकों को नहीं, छात्रों को संबोधित करेंगे.'
अमरिंदर ने कहा कि ओबामा ने 8 सितंबर, 2009 को छात्रों को संबोधित किया था. उन्होंने कहा, 'वे पूरी हड़बड़ी में ओबामा की नकल उतारने का प्रयास कर रहे हैं. नहीं तो उन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को संबोधित करना चाहिए था और छात्रों को संबोधित करने के लिए कोई और मौका तलाशना चाहिए था.'