महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादे के मुताबिक अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंप दिया है, जिनकी कहानी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट जानी-मानी महिलाएं संभाल रही है.
पीएम मोदी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी शक्ति के जज्बे को उनका नमन है. पीएम ने कहा कि कहा कि जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था मैं अब साइन ऑफ कर रहा हूं, आज दिन भर सात महिलाएं अपनी कामयाबी की कहानी, अपनी जीवन की कामयाबी यात्रा के बारे में मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से बताएंगी.
स्नेहा मोहनदास ने साझा की कहानी
पढ़ें- ब्लास्ट में खोए थे दोनों हाथ, अब मालविका को मिली पीएम के ट्विटर की कमान
इसके बाद चेन्नई की स्नेहा मोहनदास पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट संभालने लगीं. स्नेहा मोहनदास चेन्नई में फूड बैंक चलाती हैं. इसके जरिए वो गरीबों को खाना खिलाती हैं. उन्होंने पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे अपने काम से काफी संतुष्टि मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों से, खासकर महिलाओं से अपील करती हूं कि वे आगे आएं और मेरे साथ जुड़ें.
New India...try logging in :)
@snehamohandoss https://t.co/ydnMKzsY0W
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
प्लीज पासवर्ड बता दीजिए
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर संभाल रही स्नेहा से एक यूजर ने पूछा कि वो पीएम के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बता दें. विक्रांत भदौरिया नाम के शख्स ने स्नेहा मोहनदास से कहा, "प्लीज पासवर्ड बता दीजिए." इसके जवाब में पीएम का ट्विटर अकाउंट संभाल रही स्नेहा मोहनदास ने कहा, "New India...लॉग इन तो करके देखिए." स्नेहा मोहनदास का ये जवाब ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- कौन हैं बेघरों को खाना खिलाने वाली स्नेहा मोहनदास, PM मोदी के ट्विटर हैंडल से किया ये ट्वीट
3 मार्च को पीएम ने की थी घोषणा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मार्च को घोषणा की थी कि वह महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को महिलाओं को संभालने के लिए देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत में असाधारण महिलाएं हैं, जिन्होंने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया और सफलता हासिल की. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, "उनका संघर्ष और महत्वकांक्षा लाखों लोगों को प्रेरित करती है. आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें."