गुजरात में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को भुज में रैली की और मोदी पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा की इस राज्य के मुख्यमंत्री गुस्से की राजनीति करते हैं. गुस्सा इंसान को अंधा बना देता है.
राहुल ने कहा की मेरी दादी को मार दिया गया और पिता को आतंकवादियों ने मार दिया लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आता. उस समय गुस्सा आया था, तब मुझे महसूस हुआ था की गुस्सा इंसान को अंधा बना देता है. राहुल ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा की गुस्से से नहीं बढ़ेगा गुजरात.