scorecardresearch
 

दोस्ती के 8 करार, पढ़ें मोदी-पुतिन के साझा बयान की बड़ी बातें

दिल्ली दौरे पर पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को बातचीत के बाद 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इसमें एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर समझौता भी शामिल है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो- PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो- PIB)

Advertisement

भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों में शुक्रवार को नया अध्याय जुड़ा. दोनों देशों ने शुक्रवार को S-400 डिफेंस सिस्टम की डील पर साइन किए. इसके डील अलावा कुल मिलाकर 8 क्षेत्रों में समझौते किए गए हैं. पुतिन-मोदी ने ऐलान किया कि रूस भारत के मिशन गगनयान में मदद करेगा और आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अख्तियार करेगा. दोनों नेताओं की साझा प्रेस वार्ता में क्या बड़े ऐलान हुए, यहां पढ़ें...

इन क्षेत्रों में हुए समझौते -

> अंतरिक्ष क्षेत्र में समझौता

> रेलवे क्षेत्र में अहम समझौता

> परमाणु क्षेत्र में दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे

> छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश आगे आएंगे

> खाद के क्षेत्र में समझौता

साझा वार्ता में PM मोदी ने क्या कहा?

> साझा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक ऐसे देश के राष्ट्रपति के रूप में आपका स्वागत कर रहे हैं जिसके साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं. पुतिन द्वारा सोची (SOCHI SUMMIT) में आयोजित सम्मेलन से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत हुए.

Advertisement

> PM मोदी ने कहा कि रूस के साथ अपने संबंधों को भारत सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, तेजी से बदलती दुनिया में हमारे संबंध काफी अहम हैं. वैश्विक मामलों पर हमारे सहयोग को नए मकसद मिले हैं. PM बोले कि दोनों देशों के बीच नेचरल रिसोर्स, HRD, सौर ऊर्जा, टेक्नॉलोजी, सागर से लेकर अंतरिक्ष तक आज कई अहम समझौते हुए हैं.

> उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में रूस हमेशा साथ रहा है, हमारा अगला लक्ष्य भारत के मिशन गगनयान को अंतरिक्ष में भेजना है इसमें रूस हमारी पूरी सहायता करेगा.

> पीएम ने कहा कि भारत और रूस तेजी से बदलते हुए विश्व में कई अहम रोल निभा सकते हैं. आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, BRICS, आसियान जैसे संगठनों में दोनों देशों की अहम भूमिका है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की कोशिश है कि हम सीधे दोनों देशों के लोगों को साथ में लाएं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान

> रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साझा प्रेस वार्ता में कहा कि आज दोनों देशों के बीच आपसी और वैश्विक हितों को ध्यान में रखते हुए बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि दोनों ही देश सुरक्षा-रक्षा-व्यापार के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे.

> पुतिन ने ऐलान किया कि दोनों देशों ने लक्ष्य रखा है कि 2025 तक दोनों देशों के बीच में 30 बिलियन डॉलर तक व्यापारिक संबंध होंगे.

Advertisement

> राष्ट्रपति पुतिन ने ब्लाडिवोस्टक फोरम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है.

> उन्होंने कहा कि गैस उत्पादन में भारत को उचित कीमत पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रूस प्रतिबद्ध है. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत में रूस की कंपनियां काम करने को तैयार हैं.

> पुतिन ने ऐलान किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की चिंताओं से रूस सहमत है. आतंकवाद विरोधी अभ्यास में दोनों देश एक दूसरे का सहयोग करेंगे. भारत के छात्रों के लिए रूस स्कॉलरशिप देगा जबकि रूसी सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करेगी.

Advertisement
Advertisement