scorecardresearch
 

भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक से बोला हाफिज सईद, 'मोदी पाकिस्तान आएंगे तो उनका स्वागत करूंगा'

मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद से पाकिस्तान जाकर मुलाकात करके वरिष्ठ भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक घिर गए हैं. उनकी हाफिज सईद के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. मामले पर बवाल होने के बाद वैदिक ने सफाई पेश की है.

Advertisement
X
Ved Pratap Vaidik met Hafiz Saeed
Ved Pratap Vaidik met Hafiz Saeed

मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद से पाकिस्तान जाकर मुलाकात करके वरिष्ठ भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक घिर गए हैं. उनकी हाफिज सईद के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. मामले पर बवाल होने के बाद वैदिक ने सफाई पेश की है.

Advertisement

बतौर पत्रकार मिला सईद से: वैदिक
वरिष्ठ पत्रकार वैदिक ने कहा है कि संवाद ही एकमात्र रास्ता है और बतौर पत्रकार वह किसी से भी मिलने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि वह मोदी के पाकिस्तान दौरे पर जाने के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनका स्वागत करने को तैयार है.

बाबा रामदेव के करीबी हैं वैदिक
वेद प्रताप वैदिक मोदी समर्थक बाबा रामदेव के करीबी माने जाते हैं. वैदिक पिछले दिनों पाकिस्तान दौरे पर थे. वहां उन्होंने मेजबान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत कई पाकिस्तानी नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद वह मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से भी मिले.

शरीफ से भी कड़ी सुरक्षा में रहता है सईद!
वैदिक के मुताबिक, वह लाहौर में एक हाई-सिक्योरिटी रूम में उनकी हाफिज सईद से मुलाकात हुई. उसने कहा कि वह दिल्ली और मुंबई दौरे पर आना चाहता है. वैदिक ने बताया कि हाफिज सईद लाहौर के एक घनी आबादी वाले इलाके में रहते हैं और उसकी सुरक्षा व्यवस्था पाक पीएम नवाज शरीफ से भी ज्यादा कड़ी है.

Advertisement

वैदिक की मुलाकात को सोशल मीडिया पर भी आड़े हाथों लिया जा रहा है. देश के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी से मुलाकात करने पर लोग ट्विटर पर उनके खिलाफ जमकर लिख रहे हैं.

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement