मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद से पाकिस्तान जाकर मुलाकात करके वरिष्ठ भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक घिर गए हैं. उनकी हाफिज सईद के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. मामले पर बवाल होने के बाद वैदिक ने सफाई पेश की है.
बतौर पत्रकार मिला सईद से: वैदिक
वरिष्ठ पत्रकार वैदिक ने कहा है कि संवाद ही एकमात्र रास्ता है
और बतौर पत्रकार वह किसी से भी मिलने के लिए स्वतंत्र हैं.
उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि जमात-उद-दावा चीफ हाफिज
सईद ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी के बारे में पूछा.
उन्होंने कहा कि वह मोदी के पाकिस्तान दौरे पर जाने के खिलाफ
नहीं है, बल्कि उनका स्वागत करने को तैयार है.
बाबा रामदेव के करीबी हैं वैदिक
वेद प्रताप वैदिक मोदी समर्थक बाबा रामदेव के करीबी माने जाते
हैं. वैदिक पिछले दिनों पाकिस्तान दौरे पर थे. वहां उन्होंने मेजबान
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत कई पाकिस्तानी नेताओं से मुलाकात
की थी. इसके बाद वह मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से
भी मिले.
शरीफ से भी कड़ी सुरक्षा में रहता है सईद!
वैदिक के मुताबिक, वह लाहौर में एक हाई-सिक्योरिटी रूम में
उनकी हाफिज सईद से मुलाकात हुई. उसने कहा कि वह दिल्ली
और मुंबई दौरे पर आना चाहता है. वैदिक ने बताया कि हाफिज
सईद लाहौर के एक घनी आबादी वाले इलाके में रहते हैं और उसकी
सुरक्षा व्यवस्था पाक पीएम नवाज शरीफ से भी ज्यादा कड़ी है.
वैदिक की मुलाकात को सोशल मीडिया पर भी आड़े हाथों लिया जा रहा है. देश के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी से मुलाकात करने पर लोग ट्विटर पर उनके खिलाफ जमकर लिख रहे हैं.
Dr Vaidik
told Hafiz Saeed that his ancestors were Hindus. If he
accepts Hindu Ancestry, we can forgive Hafiz Bhai. pic.twitter.com/8nEvNklxN2
— NOT That Swamy (@Svvamy39) July 13, 2014
वैदिक तो
बस अंगद की तरह मोदी के दूत बनकर हाफिज़ सईद को केवल यह
समझाने गए थे कि "हे पापी सईद ! मोदी जी की शरणागति
में ही तुम्हारा कल्याण है"
— Keshava
(@Kumar_Ke5hav) July 13, 2014
Its
beyond absurd how ved prakash vaidik goes and meets
hafiz sayeed in pak! Why r we giving legitimacy to a
terrorist? Weakens our case!
— farhan
chaudhary (@thefarhanc) July 13, 2014
Defending what is indefensible through
inventive means is wrong and uncalled for. I do hope
Vaidik meeting Hafiz Saeed doesn't go
unnoticed.
— Kanchan Gupta
(@KanchanGupta) July 13, 2014