गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के सुर बदल गए हैं. यशवंत सिन्हा ने दावा किया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. गौरतलब है कि यशवंत सिन्हा को लालकृष्ण आडवाणी का खेमे का माना जाता है, और मोदी की दावेदारी को लेकर आडवाणी की नाराजगी तो जगजाहिर है.
इसके अलावा, गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जब मोदी की ताजपोशी हुई तो इस दौरान आडवाणी के अलावा अन्य नेताओं में यशवंत सिन्हा भी थे जो गोवा नहीं गए.
हालांकि, विवाद खड़ा होने पर सिन्हा ने सफाई दी थी कि वह किन्हीं कारणों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं हो सके हैं, लेकिन वह किसी 'नमोनिया' के शिकार नहीं हैं.
मोदी को लेकर यशवंत सिन्हा का विरोध यहीं नहीं रुका. इसके बाद उन्होंने मोदी के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘आप ऐसे हैं और आप वैसे हैं’, जैसी फालतू बयानबाजी के बजाय राजनैतिक जमात को उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जिनसे जनता सीधे जुड़ी है.
सिन्हा का इशारा नरेंद्र मोदी के हालिया कुछ बयानों और फिर उन पर कांग्रेस की तरफ से आई आक्रमणों की बाढ़ की तरफ था.
जब सिन्हा से पूछा गया कि आप जो बातें कह रहे हैं, उनके ये निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि ये मोदी के लिए नसीहत है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘हम चांद सितारों की भी बात करेंगे, तो लोग कहेंगे कि नरेंद्र मोदी की बात कर रहे हैं. मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सारे पॉलिटिकल क्लास की बात कर रहा हूं.’