scorecardresearch
 

27 जनवरी को नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा मिलकर करेंगे 'मन की बात'

27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ देशवासियों से रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Mann ki baat
Mann ki baat

27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ देशवासियों से रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

Advertisement
प्रधानमंत्री ने लिखा कि 27 जनवरी को होने वाला 'मन की बात' कार्यक्रम खास होगा क्योंकि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से 25 जनवरी तक उनके सवाल मंगाए हैं. अगर आप भी ओबामा या मोदी से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो उसे #AskObamaModi हैशटैग के साथ ट्वीट करें. इसके अलावा भारत सरकार की वेबसाइट पर सवालों के लिए अलग फोरम बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने इसका लिंक भी शेयर किया. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इसके अगले दिन वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेडियो पर देश की जनता को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों से संपर्क साधने की कोशिश के तहत 3 अक्टूबर को सबसे पहले रेडियो के जरिये जनता को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम को 'मन की बात' नाम दिया गया था.

एटमी करार पर भारत-अमेरिका के बीच बातचीत सही दिशा में
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने से पहले दोनों देशों के संपर्क समूह के बीच असैन्य परमाणु करार के अमल की राह में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए बुधवार को लंदन में बैठक हुई. भारत में नियुक्त अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने उम्मीद जताई कि इस करार पर प्रगति होगी.

Advertisement

भारत और अमेरिका के संपर्क समूह की बातचीत कुछ पेचीदा उत्तरदायित्व के मुद्दे पर केंद्रित है जिसने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 2005 में हस्ताक्षर किए गए समझौते को लागू किए जाने में रुकावट डाल दी.

भारतीय उत्तरदायित्व कानून परमाणु दुर्घटना के मामले में आपूर्तिकर्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराता है जबकि फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों ने भारत से वैश्विक नियमों का पालन करने को कहा है जिसके तहत प्राथमिक उत्तरदायित्व ऑपरेटर का होता है. चूंकि देश में संचालित सभी परमाणु संयंत्र सरकार के भारत परमाणु उर्जा सहयोग लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा संचालित किए जाते हैं, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने का मतलब होगा कि किसी दुर्घटना के मामले में नुकसान की भरपाई सरकार को करनी होगी.

यह संपर्क समूह की तीसरी बैठक थी. पहली बैठक लंदन में ही पिछले साल दिसंबर में हुई थी. इसके बाद वियना में दूसरे दौर की वार्ता हुई. सूत्रों ने संकेत दिया कि पिछले दोनों दौर की बैठकों के बाद मामले का हल निकलता नजर आ रहा है और अधिकारी उस आधार पर कुछ ठोस हासिल करेंगे.

Advertisement
Advertisement