आमतौर पर शांत और ठंडे रहने वाले पीएम मनमोहन सिंह शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सवालों पर ही कुछ सख्ती से पेश आए. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अहमदाबाद की गलियों में कत्लेआम मचाने वाला कहकर सियासी गलियारों में पीएम ने तूफान मचा दिया.
एक ओर जहां अब तक कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मोदी पर सीधे-सीधे हमला करने से बचते रहे वहीं उन्होंने उन पर आज हल्ला बोलकर कांग्रेस आलाकमान को यह जता दिया कि उनमें अभी भी चिंगारी बाकी है. उन्होंने साफ कर दिया कि अगर अहमदाबाद की गलियों में कत्लेआम मचाने वाला पीएम बन जाएगा तो देश का बंटाधार तय है और यह देश के लिए विनाशकारी होगा. उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश के लोग ऐसा पीएम नहीं चाहते और न ही उन्हें मौका देंगे.
'कांग्रेस मुक्त भारत तो भूल जाइए'
मोदी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के सपने के बारे में पूछे जाने पर पीएम ने कहा कि यह कभी पूरा नहीं होने वाला है. पीएम ने कहा कि बीजेपी का दिल्ली की सत्ता पाने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा और अगला पीएम यूपीए का ही होगा. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनका तीसरी पारी खेलने का कोई इरादा नहीं है और वह पार्टी के अगले पीएम उम्मीदवार को जिम्मेदारी सौंपने को तैयार हैं.
'AAP को करना है राजनीतिक मुश्किलों का सामना'
राजनीति में नवजात आम आदमी पार्टी की दिन-ब-दिन बढ़ रही लोकप्रियता पर पीएम ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक तरीकों की इज्जत करनी चाहिए. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि ये पॉलिटिक्स की कठिन डगर पर टिक पाएगा या नहीं. इकोनॉमी को डील करना आसान नहीं है. आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली कंपनियों के ऑडिट पर पीएम ने कहा कि अभी इंतजार करिए. AAP की सरकार तो अभी बस एक हफ्ता ही हुआ है, आगे देखिए होता है क्या.