गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का इस माह के आखिर में प्रतिष्ठित वार्टन इंडिया इकोनोमिक फोरम में होने वाला मुख्य भाषण विभिन्न संबद्ध पक्षों के दबाव में रविवार को रद्द कर दिया गया.
फोरम ने जारी एक बयान में कहा, ‘हम किसी राजनीतिक दृष्टिकोण पर मुहर नहीं लगाते और न ही हम किसी विशेष विचारधारा का समर्थन करते. एक टीम के तौर पर हमारा लक्ष्य केवल भारत के विकास की गाथा पर महत्वपूर्ण बातचीत को बढ़ावा देना है.’ मोदी को 22-23 मार्च को फिलडेल्फिया में होने वाले फोरम की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य संबोधन देने के लिए न्यौता दिया गया था.
फोरम के बयान में कहा गया है, ‘फिलहाल जो स्थिति है, उस हिसाब से वार्टन इंडिया इकोनोमिक फोरम में मोदी का मुख्य भाषण रद्द कर दिया गया है.’ फोरम पेन्नसिलवानिया विश्वविद्यालय के वार्टन स्कूल द्वारा आयोजित छात्रों का भारत केंद्रित वार्षिक सम्मेलन है.