नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए उनके एक फैन ने 2000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है. मोदी के फैन 23 वर्षीय धीरज नथानी कोलकाता से बीकानेर के हनुमान मंदिर तक पदयात्रा के लिए 19 अक्टूबर को निकले थे और शनिवार 30 नवंबर को नोएडा पहुंचे हैं.
धीरज नथानी ने यह पदयात्रा इसलिए शुरू की, ताकि वो अपने इष्टदेव हनुमानजी की पूजा बीकानेर जाकर कर सकें, ताकि मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकें. धीरज एमसीए प्रथम वर्ष का छात्र है और वो देश को गांधी परिवार से मुक्त करने के लिए ये यात्रा कर रहा है. उसका कहना है कि जिस तरह गुजरात का विकास मोदी ने किया है, उसी तरह वो देश का भी विकास करेंगे, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और देश से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा.
धीरज के इस पदयात्रा में काफी कठिनाई आई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. अब तक 1500 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा उसने पूरी कर ली है. धीरज पदयात्रा के दौरान कोलकाता से निकलकर बिहार, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से होते हुए नोएडा पहुंचे हैं. अब धीरज को दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंचना है. धीरज को उम्मीद है कि वो 14 दिसंबर तक बीकानेर पहुंच जाएगा. इस यात्रा में अब तक 47 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं, जो उसकी मां ने दिए हैं. धीरज की मानें, तो शुरुआत में परिजनों ने मना किया था, लेकिन बाद में घरवाले मान गए और उन्होंने पदयात्रा की इजाजत दे दी. अभी तक धीरज मोदी से नहीं मिला है, न उसने कभी बीजेपी के लिए काम किया है. उसे सिर्फ मोदी पसंद हैं और वह मोदी का फैन है.