scorecardresearch
 

मोदी के 'GIFT' से पैदा होंगी 10 लाख नौकरियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा परियोजना गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (जीआईएफटी) में 2022 तक 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित करने की क्षमता है. एक अधिकारी ने यह बात कही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा परियोजना गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (जीआईएफटी) में 2022 तक 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित करने की क्षमता है. एक अधिकारी ने यह बात कही है.

Advertisement

गुजरात सरकार द्वारा तैयार की जा रही जीआईएफटी सिटी परियोजना का मकसद वैश्विक कंपनियों को वैश्विक स्तर की बुनियादी ढांचा तथा सुविधाएं उपलब्ध कराना है. जीआईएफटी के प्रबंध निदेशक तथा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रामाकांत झा ने कहा, ‘यह नरेंद्र मोदी की पसंदीदा परियोजना है. वह जब मुख्यमंत्री थे, व्यक्तिगत रूप से उसपर नजर रख रहे थे. हम उनके दिमाग की उपज को क्रियान्वित कर रहे हैं. नई मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी परियोजना की हिस्सा रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप बढ़ती अर्थव्यवस्था में रोजगार क्षमता को देखें तो देश भर में इसके जरिये 10 लाख रोजगार सृजित किये जा सकते हैं.’ 65,000 करोड़ रुपये की परियोजना का विकास वैश्विक वित्तीय सेवा केंद्रों के तर्ज पर की जा रही हैं.

तीन चरणों में तैयार होने वाली यह परियोजना 2022 तक पूरी होगी. जीआईएफटी सिटी में दो तत्व घरेलू वित्तीय केंद्र तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र हैं. इसका विकास 886 एकड़ जमीन में किया जा रहा है. इसमें बहु-सेवाएं वाला विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) तथा घरेलू वित्त केंद्र तथा संबद्ध सामाजिक बुनियादी ढांचा है.

Advertisement
Advertisement