गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के दौरे पर हैं. मोदी यहां उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बीच भाषण देंगे. मोदी की सभा का आयोजन एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ कोलकाता और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर किया है. दिन का कार्यक्रम शुरू करने से पहले मोदी सुबह-सुबह दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे और मां काली की पूजा की.
मोदी को प्रधानमंत्री पर के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संभावित के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने सोमवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में आर्थिक सुधारों पर चर्चा की, निजीकरण की नीति का समर्थन किया और खुदरा क्षेत्र को छोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का समर्थन किया.
उन्होंने कहा, ‘राज्य व्यवस्था अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है, यह गंभीर खतरा है. जब राजकाज पर विश्वास कम होता है तब बड़ा खतरा है. लोग न्याय के लिये दूसरे रास्ते तलाशने लगते हैं और इससे सामाजिक विकृति पैदा होती है.’ मोदी ने गुजरात के अपने प्रशासन और विकास कार्यों के बारे में चर्चा हुये कहा कि केन्द्र और राज्य के बीच मतभेद की वजह से देश की प्रगति को नुकसान हो रहा है. उन्होंने इस फासले को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
एक ओर मोदी कोलकाता में हैं और दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने दिल्ली पहुंच गई. दीदी दिल्ली में कर्ज के बोझ से दबे अपने राज्य के लिए वित्तीय सहायता की मांग करेंगी. मोदी सोमवार रात कोलकाता पहुंचे. मोदी यहां बंगाल उद्योग जगत को अपनी राज्य की सफलता गाथा सुनाएंगे.
सिंगुर असफलता के बाद बंगाल में निवेश के गिरते स्तर की चिंताओं के बीच मोदी और बंगाल के व्यवसायियों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है. सिंगुर की असफलता से गुजरात ने लाभ उठाया था. यह एक ऐसा विरोधाभास है, जिसे भुलाना कठिन है.
उधर ममता बनर्जी ने सोमवार को बताया कि वह प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से राज्य के वित्तीय मसलों पर विचार-विमर्श करने के लिए दो दिनों के लिए दिल्ली के दौरे पर जा रही हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रतिपक्ष सूर्य कांत मिश्रा ने चुटकी ली, ‘वह मोदी से मिलने से लजा रही हैं.’
मोदी का राज्य का दौरा पहले से ही विवादों में रहा. प्रदेश की बीजेपी इकाई ने 9 अप्रैल को मोदी के नागरिक अभिनंदन के लिए नेताजी इनडोर स्टेडियम मुहैया कराने की मांग की थी. लेकिन राज्य सरकार ने इसे देने से इंकार कर दिया. मोदी अब एक छोटे स्थान 'महाजाति सदन' में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
प्रदेश बीजेपी के सचिव रीतेश तिवारी ने बताया, ‘जब हमने मध्य मार्च में नेताजी इनडोर स्टेडियम के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि यह उपलब्ध है. लेकिन आखिरी घड़ी में हमें बताया गया कि यह एक व्यवसायिक समूह के लिए निर्धारित कर दिया गया है.’