टीम राजनाथ में शामिल होने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी को जीत के 5 मंत्र दिए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की नई टीम बनने के बाद रविवार को पार्टी अधिकारियों की पहली बैठक थी. उस बैठक में मोदी ने कहा कि पार्टी को प्रचार प्रसार के माध्यमों खासकर सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
मोदी ने कहा कि पार्टी की ओर से कांग्रेस और दूसरे विरोधियों पर आक्रामक हमले होने चाहिए.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कम आंकना ठीक नहीं है और एक-एक उम्मीदवार को गंभीरता से लेने की दरकार है.
मोदी का अगला मंत्र ये था कि पार्टी को बीजेपी शासित राज्यों के कामकाज का जमकर प्रचार प्रसार करना चाहिए.
मोदी ने कहा कि चुनाव किसी भी वक्त हो सकता है और नवंबर में ज्यादा संभावना है. लिहाजा पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाना चाहिए.