scorecardresearch
 

पटना में पूरी होगी नरेंद्र मोदी की वर्षों की हसरत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कई सालों से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आने और भाषण देने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस बात का मोदी को भी बहुत मलाल रहा है, लेकिन उनका यह मलाल भाजपा की पटना में होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूर होने जा रहा है.

Advertisement
X

भाजपा के सहयोग से सत्ता चला रहे जनता दल युनाइटेड नेता और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कई सालों से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आने और भाषण देने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस बात का मोदी को भी बहुत मलाल रहा है, लेकिन उनका यह मलाल भाजपा की पटना में होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूर होने जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ में मोदी का नाम भी मुख्य वक्ताओं में शामिल किया गया है. पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.
हालांकि पार्टी के युवा चेहरे वरुण गांधी की भाजपा की किसी बड़ी रैली को संबोधित करने की कामना अभी पूरी होने नहीं जा रही है. प्रसाद ने बताया कि ‘स्वाभिमान रैली’ में वरुण का नाम वक्ताओं में शामिल नहीं है.

Advertisement
Advertisement