scorecardresearch
 

'BJP नेता' नरेश अग्रवाल बोले- डांस करने वालों के लिए काटा मेरा टिकट

जया बच्चन का नाम लिए बिना नरेश अग्रवाल ने कहा कि फिल्मों में काम करने वाली से मेरी बराबरी कर दी गई. फिल्मों में डांस करने वालों के नाम पर मेरा टिकट काटा गया है. मैंने इसे उचित नहीं समझा.

Advertisement
X
नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल

Advertisement

सपा की साइकिल से उतर कर भाजपा का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल पाला बदलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने लगे हैं. पाला बदलने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा कि 'वे पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहद प्रभावित हैं. जिस तरह से देशहित में बीजेपी काम कर रही है, उसी के असर के चलते एक के बाद एक राज्य पार्टी जीतती जा रही है. इससे साबित हो रहा है कि पूरा देश पीएम मोदी के साथ है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि जब तक आप राष्ट्रीय पार्टी में नहीं रहेंगे, तब तक आप पूरे देश की सेवा नहीं कर सकते.'

उन्होंने कहा कि मैं मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल जी के साथ हमेशा हूं. दोनों ने मुझे बहुत इज्जत दी है. पर सपा को गठबंधन के माध्यम से क्षेत्रीय पार्टी की हैसियत से भी हटा दिया गया.

Advertisement

जया बच्चन का नाम लिए बिना नरेश अग्रवाल ने कहा कि फिल्मों में काम करने वाली से मेरी बराबरी कर दी गई. फिल्मों में डांस करने वालों के नाम पर मेरा टिकट काटा गया है. मैंने इसे उचित नहीं समझा.

बीजेपी में आने पर उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि पार्टी जो भी काम मुझे सौंपेगी, मैं उसे निभाऊंगा. मेरी कोई शर्त नहीं है. मेरा बेटा नितिन अग्रवाल विधायक है. हम पार्टी की सेवा करेंगे. मेरा समाज तो पहले से ही बीजेपी के साथ है. समाज को खुशी हुई होगी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समाजवादी पार्टी के नेता को शामिल करते हुए कहा कि नरेश अग्रवाल के आने से पार्टी को फायदा होगा. पीयूष गोयल का कहना है कि नरेश अग्रवाल का अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मंचों पर पार्टी में काफी योगदान रहेगा. उनके कुशल नेतृत्व का लाभ भी बीजेपी को मिलेगा. जिस ढंग से वह पूरी टीम के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और तमाम पार्टी के लोग उनका स्वागत करते हैं. इनका कहना कि पूरे देश में यह महसूस किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. योगी के नेतृत्व में यूपी में विकास का एक नया दौर शुरू हुआ है. देश में BJP एक मात्र विकल्प है. देश को आगे ले जाने के लिए नए राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक सेवा का एक मात्र राजनीतिक पार्टी विकल्प के रूप में बीजेपी है. 

Advertisement

बता दें कि समाजवादी पार्टी के छह राज्यसभा सांसद रिटायर हो रहे हैं. किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी के नाम इस लिस्ट में हैं. सपा के पास सिर्फ 47 वोट हैं, अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता को ही संसद भेज सकते हैं. बाकी के 9 अतिरिक्त वोट पार्टी गठबंधन के तहत बीएसपी उम्मीदवार को देगी.

समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है. सपा ने अपने छह राज्यसभा सदस्यों में सिर्फ जया बच्चन को भेजने का फैसला किया है.

माना जा रहा है कि इसी से नरेश अग्रवाल नाराज हैं. उनका दर्द ये है कि वो राज्यसभा में सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं और पार्टी की रीतियों-नीतियों को केंद्रीय स्तर पर उठाते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया और उनका पत्ता काट दिया गया.

Advertisement
Advertisement