गुजरात और हिमाचल चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी मेहनत के बावजूद भी पार्टी को शिकस्त झेलनी पड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में छठी बार बीजेपी की सरकार बनी, वहीं हिमाचल में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली. लेकिन चुनावी नतीजों के दिन राहुल गांधी के मूवी देखने की खबरें तेजी से मीडिया में फैल रही हैं.
सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी नतीजों के दिन एक हॉलीवुड मूवी देखने सिनेमा हॉल गए थे. बीजेपी इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे है. इसी मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने बीजेपी को छोटी सोच वाली पार्टी बताया है.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी तो किसी के सुहागरात मनाने पर भी सवाल उठा सकती है. उन्होंने कहा कि ये किसी का निजी मामला है और इसमें किसी को दखल देने का कोई हक नहीं है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को निजी बताकर कोई भी टिप्पणी से इनकार किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर राहुल गांधी को आम इंसान बताते हुए लिखा था कि वो भी मूवी देख सकते हैं.
दोनों राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद बीजेपी ने राहुल के मूवी देखने जाने पर तंज कसा था. बीजेपी ने कहा था कि हार के बाद राहुल का मूवी देखने जाना ये बताता है कि वो सियासत को लेकर कितने गंभीर हैं. बीजेपी ने राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते उनकी भूमिका पर सवालिया उठाए थे.
बता दें हाल ही में 19 साल बाद सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. गुजरात और हिमाचल के चुनाव के बीच उनकी ताजपोशी हुई और अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनावों में ही राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.