scorecardresearch
 

154 यात्रियों को लेकर जा रहा इंडिगो विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा

154 यात्रियों को लेकर जा रहा इंडिगो विमान लैंडिंग गियर में दिक्कत आने के बाद बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

154 यात्रियों को लेकर जा रहा इंडिगो विमान लैंडिंग गियर में दिक्कत आने के बाद बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया.

Advertisement

नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने पर विमान में इस दिक्कत के कारण घना धुआं जमा हो गया और आपातकालीन स्थिति में विमान से बाहर निकालते वक्त कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं. हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि 148 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ मुंबई से उड़ान भरने वाला एयरबस ए 320 विमान (फ्लाइट 6ई 176) दिन में साढ़े तीन बजे जब आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरा, तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पाया कि बाईं तरफ के निचले हिस्से से ‘घना धुआं’ बाहर आ रहा था. तब उन्होंने पायलटों को अलर्ट किया.

एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा, ‘उनमें से कुछ को बाहर निकलने के वक्त मामूली चोटें लगीं.’ उड्डयन नियामक डीजीसीए और एयरलाइन ने इस घटना की जांच शुरू की. शुरुआती जानकारी में कहा गया कि बाएं ब्रेक से निकला धुआं विमान के लैडिंग गियर में जमा हो गया. हाल के समय में इंडिगो विमान में गड़बड़ी से जुड़ी यह दूसरी घटना है.

Advertisement
Advertisement