केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हेलीकॉप्टर लैंडिग के वक्त बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया. गडकरी पश्चिम बंगाल के हल्दिया के दौरे पर हैं.
दरअसल, नितिन गडकरी के स्वागत में हेलीपैड के आसपास कारपेट बिछाए गए थे. जब उनका हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था, उस वक्त वहां बिछे कारपेट हवा में उड़ने लगे. यह खुशकिस्मती ही कही जाएगी कि उड़ते हुए कारपेट हेलीकॉप्टर के पंखे के एकदम करीब से निकल गए और पंखे में नहीं फंसे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.