scorecardresearch
 

चंद्रयान-1 के नासा रडार ने चंद्रमा पर खोज निकाले बर्फ

भारत के चंद्रमा मिशन ‘चंद्रयान 1’ में लगे नासा के एक रडार की मदद सेवैज्ञानिकों ने चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर बर्फ से भरे 40 गड्ढों का पतालगाया है.

Advertisement
X

भारत के चंद्रमा मिशन ‘चंद्रयान 1’ में लगे नासा के एक रडार की मदद से वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर बर्फ से भरे 40 गड्ढों का पता लगाया है.

नासा के हल्के वजन के सिंथेटिक अपर्चर वाले रडार मिनी एसएआर यंत्र ने 40 से ज्यादा बर्फ वाले गड्ढों का पता लगाया. इन गड्ढों का आकार 2 से 15 किलोमीटर तक के व्यास का था. नासा ने अपने एक वक्तव्य में कहा है कि इस खोज से आगे के मिशन को नयी खोजों के लिए नया लक्ष्य मिलेगा. साथ ही नासा ने यह भी संभावना जताई है कि चांद के इन गड्ढों में कम से कम 60 करोड़ मिट्रिक टन पानी की बर्फ हो सकती है.

लूनार और प्लानेटरी इंस्टीट्यूट के मिनी एसएआर प्रयोग के मुख्य अनुसंधानकर्ता पॉल स्पूदिस ने कहा कि चंद्रमा से जुड़े मिशन में लगे यंत्रों से हमें जो तस्वीरें मिली हैं उनसे मालूम चलता है कि चांद पर पानी का निर्माण, जमाव, भंडारण और पुनर्धारण हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इन नए खोजों से पता चलता है कि पहले की सोच से उलट चंद्रमा वैज्ञानिक अनुसंधान और खोज के लिए और भी ज्यादा रोचक लक्ष्य है. चंद्रयान 1 के साथ गए मिनी एसएअसा ने चंद्रमा के छायादार ध्रुवीय गड्ढों की वे तस्वीरें लीं जोकि धरती से दृश्य नही थे.

Advertisement
Advertisement