scorecardresearch
 

नासा करेगा अमेरिकी कंपनियों के राकेटों का परीक्षण

नासा की वित्तीय सहायता योजना के तहत कैलिफोर्निया और टेक्सास की कंपनियों द्वारा विकसित किये जा रहे मानवरहित प्रायोगिक राकेटों का परीक्षण इस वर्ष वसंत और सर्दियों में होगा.

Advertisement
X

Advertisement

नासा की वित्तीय सहायता योजना के तहत कैलिफोर्निया और टेक्सास की कंपनियों द्वारा विकसित किये जा रहे मानवरहित प्रायोगिक राकेटों का परीक्षण इस वर्ष वसंत और सर्दियों में होगा.

नासा ने कहा कि कैलिफोर्निया के मास्तेन स्पेस सिस्टम आफ मोजावे और टेक्सास के आर्मडिलो एयरोस्पेस आफ राकवाल को नासा की अनुसंधान परियोजना के तहत चार लाख 75 हजार डालर की राशि प्रदान की गयी है.

नासा की इस योजना का नाम कमर्शियल रियूजेबल सबआर्बिटल रिसर्च प्रोग्राम है.

Advertisement
Advertisement