scorecardresearch
 

नासा के नए राकेट का प्रक्षेपण टला

नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर वापस ले जाने तथा संभवत: एक दिनमंगल ग्रह पर उन्हें ले जाने वाले राकेट के प्रोटोटाइप के परीक्षण को कलतक के लिए टाल दिया है.

Advertisement
X

नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर वापस ले जाने तथा संभवत: एक दिन मंगल ग्रह पर उन्हें ले जाने वाले राकेट के प्रोटोटाइप के परीक्षण को कल तक के लिए टाल दिया है.

खराब मौसम के कारण टला परीक्षण
खराब मौसम के कारण कई बार विलंब के बाद एरेस आई-एक्स के फ्लोरिडा में केप केनेवरल से प्रक्षेपण को दिन भर के लिए टाल दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि वे कल फिर से प्रयास करेंगे.

Advertisement
Advertisement