scorecardresearch
 

नसीम जैदी ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार

नसीम जैदी ने रविवार को 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया. जैदी ने कार्यभार संभालते ही कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य सही मतदाता सूची के आधार पर किसी भी कीमत पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना होगा.

Advertisement
X
नसीम जैदी
नसीम जैदी

नसीम जैदी ने रविवार को 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया. जैदी ने कार्यभार संभालते ही कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य सही मतदाता सूची के आधार पर किसी भी कीमत पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना होगा.

Advertisement

जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक रहेगा, जब वे 65 वर्ष के हो जाएंगे. जैदी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की समग्रता और आसान पंजीकरण जैसे मतदाता केंद्रित कार्यक्रम उनके प्रमुख मुद्दों में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वे अपने से पहले के मुख्य चुनाव आयुक्तों की परंपरा को जारी रखते हुए चुनाव आयोग को और ज्यादा गतिशील और पारदर्शी बनाने का प्रयास करेंगे.

जैदी ने शनिवार को रिटायर हुए हरि शंकर ब्रह्मा की जगह ली. तीन सदस्यीय चुनाव आयुक्तों में सिर्फ वे ही बचे थे क्योंकि बाकी दो रिटायर हो चुके थे. सरकार को अब भी दो चुनाव आयुक्तों के रिक्त पदों को भरना है. 1976 बैच के आईएएस अधिकारी जैदी ने लंबे समय तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भी काम किया है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement