scorecardresearch
 

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय परिषद में 2019 चुनाव को लेकर चर्चा

स्वराज इंडिया के स्थापना के दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
स्वराज इंडिया की स्थापना 2 साल पहले गांधी जयंती के दिन हुई थी
स्वराज इंडिया की स्थापना 2 साल पहले गांधी जयंती के दिन हुई थी

Advertisement

योगेंद्र यादव की अध्यक्षता वाले राजनीतिक दल स्वराज इंडिया के 2 साल पूरे होने पर दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय परिषद ने राजनैतिक प्रस्ताव भी पारित किए. इस बैठक के दौरान गणतंत्र पर संकट, चुनाव की चुनौती जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

स्थापना दिवस पर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा, "देश आज एक अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रहा है. वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और पीएम मोदी का तिलिस्म टूट रहा है. आज भारत के स्वधर्म को खतरा है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की धर्म को नागरिकता के तौर पर शामिल किया जा रहा है. योगेंद्र यादव ने कहा की मोदी सरकार देश में एक बार फिर "टू नेशन थ्योरी" को थोपना चाह रही है."

Advertisement
स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में स्वराज अभियान के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी हिस्सा लिया. प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि "आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती भाजपा को हराना है. अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला हो रहा है, मोदी सरकार अपने झूठे प्रचार में सरकारी पैसा खर्च कर देश को गुमराह कर रही है. प्रशांत भूषण ने कहा कि इमरजेंसी में लोकतंत्र खतरे में था आज भारत की सभ्यता खतरे में है. उन्होंने कहा कि आज चुनौती दूसरी है, अगर मोदी सरकार 2019 में आ गई तो इस देश में लोकतंत्र और सभ्यता नहीं बचेगी." 

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि दुनिया का इतिहास चाटुकार नहीं बनाते, बल्कि विपरीत धारा में चलने वाले लोग बनाते हैं. राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अंत में स्वराज इंडिया के 40 सदस्यों वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद योगेंद्र यादव से जुड़े लोगों ने दो साल पहले 2 अक्टूबर को स्वराज इंडिया की स्थापना की थी. 

Advertisement
Advertisement