scorecardresearch
 

गणेशोत्‍सव के रंग में सराबोर हुए भक्‍त

इन दिनों पूरा महाराष्ट्र गणेश उत्सव के रंग में डूबा हुआ है. मुंबई में इस मौके पर खास तैयारियां की गई हैं.

Advertisement
X
गणेशोत्‍सव
गणेशोत्‍सव

इन दिनों पूरा महाराष्ट्र गणेश उत्सव के रंग में डूबा हुआ है. मुंबई में इस मौके पर खास तैयारियां की गई हैं.

Advertisement

मुंबई में जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं, जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मन्नत के भगवान यानी लालबाग के राजा के पंडाल में गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. यहां हजारों लोग लाइन लगाकर बाप्पा के दर्शन के लिए उमड़े हैं.

गिरगांव में भी लोगों ने गणपति का स्वागत पूरे जोश के साथ किया. अभिनेता नाना पाटेकर भी इसमें शामिल हुए.

वहीं सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह बाप्पा की आरती की गई, जिसमें कई श्रद्दालु शामिल हुए. अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी इस आरती में शरीक हुईं.

मुंबई में भगवान गणेश के सबसे लोकप्रिय रूप ‘लालबाग के राजा’ को गणेश उत्सव के दौरान खास पैठानी कपड़े से बने पीतांबर वस्त्र पहनाये जा रहे हैं. सभी समुदायों में लोकप्रिय लालबाग के राजा के पंडाल का इस उत्सव में विशेष महत्व रहता है.

Advertisement

खास वस्त्र तैयार कर रहा टेलर रूपेश पवार इस मौके को पाकर बहुत उत्साहित है. उसने बताया कि गणपति की प्रतिमा पर हर दिन अलग-अलग रंग की चुनरी ओढ़ाई जायेगी. पहली बार वस्त्रों के लिये पारंपरिक पैठानी के कपडों का प्रयोग किया जा रहा है.

रूपेश ने बताया कि इस कपड़े की खास बात यह है कि यह जापानी साटन से बना हुआ है जो बहुत ही चिकना होता है. बहरहाल, गणपति आए हैं और सबों के लिए ढेर सारी खुशियां लाए हैं.

Advertisement
Advertisement