देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने 1931 में आज ही के दिन फांसी दे दी थी. उनके इस बलिदान की याद में आज देश भर में शहीद दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शहीदों को याद करते हुए लिखा कि देश उनके बलिदान और साहस को कभी नहीं भूल सकता.
Remembering Bhagat Singh, Rajguru & Sukhdev on the day of their martyrdom. India will never forget their courage & sacrifice.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2017
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि इन स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की वजह से आज हम आजाद भारत में अपने अपने सपनों को साकार कर पा रहे हैं.
...सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानियों की वजह से आज हम आजाद भारत में अपने अपने सपनों को साकार कर पा रहे हैं ।
— INC India (@INCIndia) March 23, 2017
केंद्रीय संसद की कार्यवाही के दौरान बम फेंकने के आरोप में अंग्रेजों ने इन तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को मृत्युदंड दे दिया था. देश में क्रांति की लौ जलाने वाले इन शहीदों को आज देश भर में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी संबंध में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तीन शहीदों की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता है.'
वहीं महिला कुश्ती पहलवान बबीता फोगट ने इस शहीदों की याद में एक कविता ट्वीट की है.Tributes to 3 of our greatest heroes on #ShaheedDiwas.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 23, 2017
Nation will never forget the sacrifices of BhagatSingh ji, Rajguru ji, Sukhdev ji . pic.twitter.com/vOoPOG6mzW
माँ देख तिरंगा मेरे तन पर,
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) March 23, 2017
कितना सुंदर खिलता है,
ऐसा कफन मेरी माँ बस,
किस्मतवालों को मिलता है...!!!#शहीदों_तुम्हें_नमन 🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/V1ygglBNY3
वहीं द कॉमनर नाम के ट्विटर हैंडल से सुभाष कोटा ने पूछा कि किसी भी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताए जो जनसंघ/RSS का सदस्य था और देश के प्राण न्यौछावर किए.
Name a single freedom fighter who sacrificed his life for the nation & was a member of Janasngh / RSS...#ShaheedDiwas @sanjayuvacha
— The Commoner.... (@subhash_kota) March 23, 2017
पाकिस्तान में भी लोगों ने दी श्रद्धांजिल
शहीद ए आजम भगत सिंह सहित इन स्वतंत्रता सेनानियों को पाकिस्तान में लोग श्रद्धांजलि दे रहे है. राबिया बलोच ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस शहीदों को सलाम किया है.
Red salute to the martyrs of Indian freedom movement. #23rdMarch1931. #BhagatSingh #Sukhdev #RajGuru #ShaheedDiwas pic.twitter.com/Dx4za7EYAT
— Rabia Baloch (@Rabia_Baluch) March 22, 2017
इसके अलावा पाकिस्तान में भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के सदस्य शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली देंगे. फाउंडेशन के सदस्य आज लाहौर के शादमान चौक पर एकत्र होकर भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.