scorecardresearch
 

ऐसे नक्सली हमले से नहीं डरेगा देश: प्रणब

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले से स्तब्ध राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश इस तरह के हमलों से नहीं डरेगा.

Advertisement
X
pranab mukherjee
pranab mukherjee

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले से स्तब्ध राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश इस तरह के हमलों से नहीं डरेगा.

Advertisement

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर माओवादियों द्वारा की गई हिंसा से बेहद निराश और स्तब्ध हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करता हूं और इस बात को दोहराना चाहूंगा कि हमारी लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. देश इस तरह की कार्रवाई से न तो आतंकित होगा और न ही डरेगा.’

प्रणब मुखर्जी ने अधिकारियों से अपना पुरजोर प्रयास करने को कहा, ताकि इस वारदात के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके. उन्होंने कहा कि हरेक समय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं.’

Advertisement

एक अलग संदेश में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि सभ्‍य समाज में इस तरह के निर्थक और बर्बर कृत्य के लिए कोई स्थान नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हर तरह के उग्रवाद और हिंसा से लड़ा जाना है और हमारे बीच से उसका सफाया किया जाना है.’

गौरतलब है कि दरबा घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में 27 लोग मारे गए थे. यह घटना उस वक्त हुई थी जब वे रैली से लौट रहे थे.

Advertisement
Advertisement