राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डांस गुरु सैयद सलाउद्दीन पाशा को अपनी स्टूडेंट से छेड़छाड़, जबरदस्ती और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पाशा की पत्नी ने भी उन पर घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
ये दोनों मामले दिल्ली के मधु विहार में दर्ज कराए गए, लेकिन अभी सिर्फ छेड़छाड़ के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है उनकी पत्नी की ओर से की गई शिकायत की अभी जांच की जानी है, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
पाशा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. महिला उनकी पत्नी के नृत्य केंद्र में शिक्षिका है. पुलिस के मुताबिक, पाशा को पूर्वी दिल्ली के मधु विहार स्थित उनके आवास से रविवार दोपहर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि पाशा अपनी कुछ महिला शिष्याओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. पाशा को विकलांग व्यक्तियों को सक्षम बनाने में योगदान के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.