scorecardresearch
 

गरीबों के लिए नई हाउसिंग स्क्रीम, 2022 तक देश होगा स्लम फ्री

आने वाले दिनों में मोदी सरकार देश के गरीबों और लो इनकम ग्रुप के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल हाउसिंग मिशन को लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए 2022 तक देश को स्लम फ्री किया जाएगा.

Advertisement
X
वेंकैया नायडु
वेंकैया नायडु

आने वाले दिनों में मोदी सरकार देश के गरीबों और लो इनकम ग्रुप के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल हाउसिंग मिशन को लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए 2022 तक देश को स्लम फ्री किया जाएगा. शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडु ने इसकी घोषणा गुजरात में म्युनिसीपल प्रोग्राम को लॉन्च करते हुए किया.

Advertisement

गांधीनगर में 12वीं इंटरनेशल सेमिनार शहरी विकास और हाउसिंग का उद्घाटन करने पहुंचे केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने आज जमकर नरेंद्र मोदी और उनके गुजरात में किए काम की तारीफ की. इतना ही नहीं, वेंकैया ने कहा कि उनकी इतनी उम्र में कभी देश में नहीं देखा कि इतने कम वक्त में चार बार पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हो. सेमिनार में पहुंचे वेंकैया नायडु ने 2022 तक स्लम फ्री इंडिया की घोषणा की है. वैंकया नायडु ने कहा है कि गरीबों के लिए खास तरह के टैक्स फ्री योजना और सरकारी सहयोग से गरीबों के लिए देश के 500 शहरों में नए घर बनाए जाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में MISIDICI देश में लागू किया जाएगा, जिसका मतलब होगा- मे‍क इन इंडिया, स्क‍िल इंडिया, डिजिटल इंडिया और क्लीन इंडिया. इसके अलावा 10 हेरिटेज सिटी का विकास होगा और 100 स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement