scorecardresearch
 

राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी डॉली से मारपीट, अब हरकत में आई पुलिस

कानपुर में राष्ट्रीय स्तर की एक कबड्डी खिलाड़ी से मारपीट का मामला सामने आया है. कबड्डी खिलाड़ी डॉली सिंह ने दो लोगों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें पीटा गया.

Advertisement
X
डॉली सिंह के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं
डॉली सिंह के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं

कानपुर में राष्ट्रीय स्तर की एक कबड्डी खिलाड़ी से मारपीट का मामला सामने आया है. कबड्डी खिलाड़ी डॉली सिंह ने दो लोगों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें पीटा गया.

Advertisement

डॉली सिंह को करीब 10-12 लोगों ने बुरी तरह पीटा, जिससे उनके चेहरे और दूसरे अंगों पर चोटें आई हैं. करीब एक माह पहले कुछ स्थानीय लोगों ने डॉली के साथ बुरा बर्ताव किया था. डॉली ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शि‍कायत के बाद कुछ लोगों ने उसे पीटा और केस आगे न बढ़ाने के लिए धमकी दी.  

डॉली सिंह मामले में पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई: SSP
कानपुर में कबड्डी प्लेयर डॉली सिंह के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस अब एक्शन में आ गई है. कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 354, 452 और 325 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.

साथ ही डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में ढिलाई बरतने में अगर किसी पुलिसवाले का रोल होगा, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

डॉली के साथ मारपीट 16 जून को हुई थी. तब सरकारी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल चोट की बात आई थी, लेकिन बाद में डॉली ने अलग प्राइवेट मेडिकल कराया था, जिसके आधार पर धराएं बढ़ा दी गईं.

Advertisement
Advertisement